14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइटराइडर्स पर शाही जीत के साथ सनराइजर्स नाकआउट में

हैदराबाद: पार्थिव पटेल और शिखर धवन की उम्दा पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुछ विषम परिस्थितियों से उबरते हुए पांच विकेट की जीत के साथ नाक आउट में प्रवेश किया. पार्थिव (47) और धवन (42) ने पहले विकेट के लिए […]

हैदराबाद: पार्थिव पटेल और शिखर धवन की उम्दा पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुछ विषम परिस्थितियों से उबरते हुए पांच विकेट की जीत के साथ नाक आउट में प्रवेश किया.

पार्थिव (47) और धवन (42) ने पहले विकेट के लिए 11 . 3 ओवर में 89 रन की साङोदारी की जिससे सनराइजर्स ने 131 रन के लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 132 रन बनाकर हासिल कर लिया. पार्थिव ने 37 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि धवन ने 35 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे.

हैदराबाद की टीम हालांकि एक समय बीच के ओवरों में 6 . 2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन डेरेन सैमी ने 12 गेंद में दो छक्कों की मदद से नाबाद 17 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ सनराइजर्स की टीम 16 मैचों में 10 जीत से 20 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए नाकआउट में प्रवेश करने में सफल रही. सनराइजर्स की जीत से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई जो 16 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही. कोलकाता की टीम ने 16 मैच में 10वीं हार के बाद 12 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया.

सनराइजर्स को अब 22 मई को नई दिल्ली में होने वाले एलिमिनेटर में राजस्थान रायल्स से भिड़ना है. इससे पहले केकेआर ने यूसुफ पठान की नाबाद 49 रन की पारी की मदद से सात विकेट पर 130 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. पठान ने 29 गेंद में तीन छक्के और तीन चौके मारे. वह 168 . 96 के स्ट्राइक रेट के साथ केकेआर के एकमात्र बल्लेबाज रहे जिनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें