नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अंग्रेजी पत्रकारिता डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को चार साल के नये स्नातक पाठ्यक्रम के तहत इस साल से प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी.
लेकिन हिंदी पत्रकारिता परीक्षा के लिए पिछले वर्षों की भांति प्रवेश परीक्षा जारी रहेगी.चार साल के नये पैटर्न के मुताबिक अंग्रेजी पत्रकारिता स्नातक (प्रतिष्ठा) पाठ्यक्रम का नाम पत्रकारिता एवं जनसंचार स्नातक पाठ्यक्रम कर दिया गया.
छात्र कल्याण डीन जे एम खुराना ने कहा, ‘‘इस बार पत्रकारिता (प्रतिष्ठा)पाठ्यक्रम का नाम पत्रकारिता एवं जनसंचार कर दिया गया है और उसके पाठ्यक्रम को भी नया रुप दे दिया गया है.’’ पहले अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातक (प्रतिष्ठा) प्रदान करने वाले पांच कॉलेज साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे जबकि बैचलर ऑफ मास मीडिया एंड मास कम्युनिकेशंस का अनोखा कोर्स पढ़ाने वाला इंद्रपस्थ महिला कॉलेज अलग से परीक्षा आयोजित करता था.
खुराना ने कहा, ‘‘अब आईपी कॉलेज, जो अकेले बीएमएमएमसी कोर्स उपलब्ध कराता था, अब अन्य कॉलेजों की भांति पत्रकारिता एवं जनसंचार का वही डिग्री कोर्स उपलब्ध कराएगा. ’’