13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामगंज में बरात की जगह निकली अरथी

अपराधियों ने की दूल्हे के छोटे भाई की हत्या, नदी में निर्वस्त्र मिला शवइमामगंज : इमामगंज थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव के किशोरी महतो के 15 वर्षीय बेटे मंटू कुमार की अपराधियों ने गुरुवार की देर रात हत्या कर दी. इसके बाद शव को निर्वस्त्र कर रानीगंज-जनकपुर मठ के पास मोरहर नदी में फेंक […]

अपराधियों ने की दूल्हे के छोटे भाई की हत्या, नदी में निर्वस्त्र मिला शव
इमामगंज : इमामगंज थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव के किशोरी महतो के 15 वर्षीय बेटे मंटू कुमार की अपराधियों ने गुरुवार की देर रात हत्या कर दी. इसके बाद शव को निर्वस्त्र कर रानीगंज-जनकपुर मठ के पास मोरहर नदी में फेंक दिया.

शुक्रवार की सुबह बभंडीह से रानीगंज जा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी. देखते ही देखते मौके पर इमामगंज व रानीगंज बाजार से लोगों का हुजूम लग गया. हत्या की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. घर में शादी समारोह था. शुक्रवार को ही मंटू के बड़े भाई चंदन की बरात निकलने वाली थी. पर, इस घटना ने खुशियों को गम में बदल दिया व बरात की जगह घर से अरथी निकली.

घटना की जानकारी पाते ही इमामगंज थानाध्यक्ष शिवनारायण राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व शव की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल से साइकिल, हनुमान चालीसा, कलम, मोबाइल बैटरी, छोटी बैटरी, ताबीज व कागज का एक टुकड़ा बरामद किया. टुकड़े पर बीएसएनएल का एक मोबाइल नंबर व बहेरा गांव लिखा हुआ है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को मंटू साइकिल बनवाने के लिए अपने घर से गंगटी बाजार के लिए निकला था. लेकिन, देर रात तक घर नहीं लौटा. छानबीन में पता चला है कि गंगटी बाजार से साइकिल बनवा कर वह इमामगंज थाने की चुआवार पंचायत के बहेरा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया.

वहां से वह देर शाम खाना खाकर अपने घर के लिए चला. इस बीच, अपराधियों ने गला दबा व पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के मंझले भाई कुंदन कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें