19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा में हंगामा, चार घंटा रोड जाम

।।युवक को वाहन ने कुचला, पुलिस सिर छोड़, धड़ ले गयी रिम्स।।-दारोगा को निलंबित करने और शव को वापस लाने की मांग को लेकर लोग उतरे सड़क पररांचीः डोरंडा जीपीओ के समीप शनिवार की शाम लगभग पांच बजे फॉरेस्ट कॉलोनी में रहनेवाले बाइक सवार युवक उदय लाल (25 वर्ष) को विपरीत दिशा से जा रहे […]

।।युवक को वाहन ने कुचला, पुलिस सिर छोड़, धड़ ले गयी रिम्स।।
-दारोगा को निलंबित करने और शव को वापस लाने की मांग को लेकर लोग उतरे सड़क पर
रांचीः डोरंडा जीपीओ के समीप शनिवार की शाम लगभग पांच बजे फॉरेस्ट कॉलोनी में रहनेवाले बाइक सवार युवक उदय लाल (25 वर्ष) को विपरीत दिशा से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. दुर्घटना में युवक का सिर और धड़ अलग हो गया. वह नारायण लाल का इकलौता पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही डोरंडा थाना के दारोगा भोला राम वहां पहुंचे और सिर को छोड़, धड़ को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये.

नाराज लोग तोड़फोड़ पर उतारू : पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज सैकड़ों लोग गोलबंद होकर पहले जीपीओ के पास पहुंचे. यहां दारोगा को निलंबित करने, शव को वापस लाने और उदय के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. इस बीच नाराज लोग तोड़फोड़ पर भी उतर आये. टायर जला कर मछली घर, राजेंद्र चौक, मेकन चौक के पास रोड जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बाद में काफी हंगामे के बाद प्रशासन ने मृतक के पिता को समझाया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. रात करीब नौ बजे सड़क जाम को हटाया गया. इधर, सड़क जाम के कारण चार घंटे तक सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. जाम हटने के बाद आवागमन सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें