पटना सिटी : चौक पुलिस ने काफी संख्या में नकली मेहंदी, रैपर आदि बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है.
राजस्थान की है कंपनी
प्रभारी डीएसपी एम अहमद ने बताया कि राजस्थान की नामी कंपनी हाथों में रचानेवाली मेहंदी का निर्माण करती है. कंपनी के प्रतिनिधि ने जब बाजार का सर्वे किया, तो पता चला कि पटना सिटी में उनकी कंपनी के नाम पर ही नकली मेहंदी का निर्माण कर बेचने का धंधा किया जा रहा है.
कंपनी के प्रतिनिधि सोनम सिंह सेंगर ने इस बात की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. शनिवार की सुबह चौक थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने दल-बल के साथ लल्लू बाबू कूंचा स्थित मकान में छापेमारी की. पुलिस ने मकान से काफी मात्र में तैयार मेहंदी के अलावा रैपर, केमिकल, पैकेट व उपकरण बरामद किये.
पुलिस ने नकली माल तैयार करने के आरोप में पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मकान से जब्त किये गये माल की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से निर्माण संबंधित लाइसेंस की कॉपी मांगी गयी, पर वह उपलब्ध नहीं करा सका. इस स्थिति में पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.