पटना : सचिवालय थाने के 15 नंबर गुमटी स्थित आरओबी पर 10 मई की रात परसा बाजार के निसरपुरा निवासी कैमरामैन अजीत कुमार को पिस्तौल के बट से जख्मी कर लैपटॉप, कैमरा एवं मोबाइल फोन लुटनेवाले गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है.
पुलिस ने इस गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनलोगों के पास से लूटा गया एक लैपटॉप, दो कैमरा, दो मोबाइल फोन, दो देसी पिस्तौल, दो गोली व एक पल्सर बाइक बरामद हुई है.
गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार (मछुआ टोली, आर्य कुमार रोड, कदमकुआं), राहुल कुमार (मछुआ टोली, आर्य कुमार रोड), निखिल कुमार उर्फ निक्की (मछुआ टोली, आर्य कुमार रोड), दीपक कुमार (काजीपुर पीपल तल, कदमकुआं), विक्रम कुमार (दुरूखी गली, पीरबहोर), नियाज अहमद (दुरूखी गली, पीरबहोर) एवं रवि कुमार (दलदली रोड, बाकरगंज) शामिल है.
गिरफ्तार नियाज अहमद एवं विक्रम कुमार पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकारा है.
नशे में खोजते थे शिकार
पकड़े गये अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले शराब पीते थे और फिर बाइक पर सवार होकर रात में अपने शिकार की तलाश में निकल जाते थे. खास बात यह है कि ये उन जगहों पर सक्रिय होते थे, जहां अगल-बगल में किसी प्रकार का कार्यक्रम या समारोह चल रहा होता था. इन अपराधियों को बाइक चलाने में भी महारत हासिल थी.
दिन में दुकानदारी, रात में लूटपाट
पकड़ा गया राहुल कुमार ने मछुआटोली में चाउमीन की दुकान खोल रखी थी. देर शाम तक वह चाउमीन बेचता था और उसके बाद लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था.