आसनसोल : बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस (शिल्पांचल) की पुनर्गठित कमेटी की पहली बैठक शनिवार को दुर्गापुर के मंगोली हॉल में हुई. इसमें आगामी पंचायत चुनाव पर जिला स्तरीय रणनीति तय की गयी.
बैठक में कमेटी के जिला चेयरमैन सह राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक, अध्यक्ष व दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, महासचिव शंकरलाल चटर्जी, उत्तम मुखर्जी, देवदास बागची, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, आमंत्रित सदस्यों में आसनसोल नगर निगम के मेयर व विधायक तापस बनर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक उज्ज्वल चटर्जी, जिला पर्यवेक्षक आलोक दास आदि मौजूद थे.
पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री दासू ने बताया कि 23 मई को हरिपुर में जिला नेतृत्व की होने वाली बैठक दुर्गापुर के सृजनी हॉल में होगी. इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, वर्दवान जिला के औद्योगिक व ग्रामीण अंचल के नेता, राज्य के तीन मंत्री मलय घटक, रविरंजन चटर्जी व सपन देवनाथ, सभी क्षेत्रीय विधायक, विभिन्न शाखा संगठन महिला, युवा, छात्र, तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष व महिला ब्लॉक अध्यक्ष, तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया कि 27 मई को आसनसोल नगर निगम के सभागार में जिला तृणमूल कांग्रेस (औद्योगिक) की बैठक होगी.
इसमें प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के सदस्य, जिला नेतृत्व, शाखा संगठनों के नेतृत्व, शिल्पांचल के विभिन्न निकाय संस्थाओं के पार्षद, ग्राम पंचायत प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, विभिन्न शाखा संगठनों के ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. दो जून को आसनसोल में वर्दवान जिला (औद्योगिक) का पंचायती सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें तृणमूल के राज्य के शीर्ष नेता, मंत्री, विधायक, पंचायत क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ से पांच सदस्य व पार्टी कार्यकर्ता को बुलाया जायेगा.