चंद्रपुरा/बोकारो: सीआइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में डिनोबिली स्कूल के होनहार छात्र श्रेयांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.
उसने इस परीक्षा में 96. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. उसे अंग्रेजी में 90, हिंदी में 96, गणित में 100, सोशल स्टडी में 96, विज्ञान में 99 व कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त हुए हैं.
डीवीसी के इंजीनियर एसके पांडेय व वंदना पांडेय के पुत्र श्रेयांश को गणित पसंदीदा सबजेक्ट है. उसने बताया : आगे वह इंजीनियरिंग करना चाहता है. सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता व स्कूल के टीचरों को दिया है. क्रिकेट से रुचि रखने वाले श्रेयांश ने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी.