12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियल एस्टेट कारोबारी को लूटा

धनबाद: फ्लैट बुकिंग के नाम पर एक रियल एस्टेट कंपनी के दो अधिकारियों को बेहोश कर उनकी नयी इनोवा कार, सोने के ब्रासलेट, चेन, पांच हजार रुपये और एटीएम कार्ड उड़ा लिये गये. इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 14 मई का दिनरियल […]

धनबाद: फ्लैट बुकिंग के नाम पर एक रियल एस्टेट कंपनी के दो अधिकारियों को बेहोश कर उनकी नयी इनोवा कार, सोने के ब्रासलेट, चेन, पांच हजार रुपये और एटीएम कार्ड उड़ा लिये गये. इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

14 मई का दिन
रियल एस्टेट कंपनी के ऑफिस में 14 मई को दिन में फोन आया – ‘सोलंकी बोल रहा हूं. मैं नेशनल हाइवे में इंजीनियर हूं. मुङो आपके प्रोजेक्ट में एक डुप्लेक्स चाहिए.’
‘बेहतर हो इस सिलसिले में ऑफिस में आकर बात करें.’ कंपनी के जीएम अमल कुमार मंडल ने कहा.
‘मैं जील होटल में ठहरा हूं. प्लीज गाड़ी भेज दीजिए.’ सोलंकी ने आग्रह किया.

थोड़ी देर बाद वे लोग साइट पर थे. सोलंकी ने जमीन के कागजात की फोटोकॉपी भी ली. फाइनल बातचीत के सोलंकी ने जीएम अमल कुमार मंडल को 16 मई की रात को डील के लिए होटल जील में आमंत्रित किया.

16 मई की रात
जीएम अमल कुमार मंडल अपने बहनोई महादेव मंडल के साथ होटल जील में थे. रात नौ बजे अमल ने अपने छोटे भाई विमल कुमार मंडल को फोन किया कि वह आकर उनकी बाइक ले जाये. वह जीजाजी के साथ इनोवा से आ जायेंगे. छोटा भाई जीएम की बाइक लेकर लौट गया. देर रात तक जीजा-साला घर नहीं लौटे. दोनों का मोबाइल स्वीच ऑफ मिल रहा था.

जीएम के भाई सरायढेला सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी निवासी विमल कुमार परिजनों के साथ होटल पहुंचे तो कमरा बंद मिला. उन्होंने जिल होटल के कर्मियों से बोल कर कमरा खोलवाया तो जीजा-साला बेहोश मिले. सारे कीमती सामान गायब थे.

दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. समझा जाता है कि खाने-पीने के दौरान धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर दोनों को बेहोश किया गया. इनोवा कार जीएम के जीजा के दोस्त योगेश की थी जो 10 दिन पहले ही खरीदी गयी थे. जील होटल एसपी ऑफिस व धनबाद थाना से 200 मीटर की दूरी पर ही है. घटना के संबंध में धनबाद थाना में सरायढेला सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी निवासी विमल (जीएम अमल कुमार मंडल के भाई) की ओर से धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. सोलंकी की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें