सिलीगुड़ी: विरोध प्रदर्शन करना, ज्ञापन सौंपना विरोधियों का अधिकार नहीं है. लेकिन नेप प्लेट पर कालिख पोतना यह राजनीति की पाठशाला में नहीं कहा गया. राजनीति की यह गंदी संस्कृति है.इस गंदी संस्कृतिक की वाहक एकमात्र तृणमूल है. यह कहना है कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार का. वें गुरूवार को नगर निगम में हुई घटना के विरोध में आज पत्रकारों से मुखातिब थें.
जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि आगामी बोर्ड बैठक में वें तृणमूल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लायेंगे. साथ ही 18 मई से लगातार आंदोलन करेंगे. शहर के मुख्य मार्ग विधान मार्केट, हासमी चौक, पाकुड़तला मोड़, झंकार मोड़ पर तृणमूल के खिलाफ हमारा छात्र, युवा, महिला शाखा सड़क पर उतरेंगे. मेयर गंगोत्री दत्ता ने कहा कि तृणमूल ने मेरे नाम पर कालीख नहीं पोती, उसने शहर के बड़े पद का अपमान किया. जनता इसका जवाब देगी.
मंत्री गौतम देव और पार्षद रोजाना मुझे बाधा देने का प्रयास करते है. उन्होंने काम नहीं करने देना का ठान लिया है. जिस 12 अस्थायी कर्मचारियों का नियोग हुआ था. वे अवैध तरीके से हुआ. एमआईसी पंपा दास की जांच में पाया गया कि वें काम नहीं करते, और काम के दौरान शराब पीते है.