11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरबजीत की हत्या की जांच के लिए न्यायाधीश नियुक्त

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या के मामले की जांच के लिए एक न्यायाधीश को नियुक्त किया है.लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बांदियाल ने न्यायमूर्ति सैयद मजहर अली अकबर नकवी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी. […]

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या के मामले की जांच के लिए एक न्यायाधीश को नियुक्त किया है.लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बांदियाल ने न्यायमूर्ति सैयद मजहर अली अकबर नकवी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी.

बहरहाल, जांच पूरी करने के लिए नकवी को कोई समयसीमा नहीं दी गई है. इससे पहले पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नजम सेठी ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उनसे मामले की जांच के लिए न्यायाधीश की नियुक्ति का आग्रह किया था. बीते 26 अप्रैल को लाहौर की कोट लखपत जेल में पांच से छह कैदियों ने सरबजीत पर हमला किया था। करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद दो मई को सरबजीत की मृत्यु हो गई.

पुलिस ने दो कैदियों आमिर आफताब और मुदस्सर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इन दोनों हमलावर कैदियों ने पुलिस को बताया कि वह सरबजीत को मारना चाहते थे क्योंकि वह उन बम विस्फोटों में संलिप्त था जिनमें निदरेष पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें