10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध व हंगामे के बीच पुलिस से भिड़े कर्मचारी

जमशेदपुरः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गुरुवार को भी कॉलेजों के कार्यालय में शिक्षकों से काम कराये जाने का विरोध किया. कामकाज ठप करा दिया. इससे दोनों ही कॉलेज में कर्मचारी व छात्रों के बीच नोक-झोंक हुई. को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा. बिष्टुपुर थाना प्रभारी वज्र […]

जमशेदपुरः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गुरुवार को भी कॉलेजों के कार्यालय में शिक्षकों से काम कराये जाने का विरोध किया. कामकाज ठप करा दिया.

इससे दोनों ही कॉलेज में कर्मचारी व छात्रों के बीच नोक-झोंक हुई. को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा. बिष्टुपुर थाना प्रभारी वज्र वाहन व दलबल के साथ करीब चार घंटे तक कॉलेज में जमे रहे. फार्म वितरण बाधित करने के लिए काउंटर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे कुछ शिक्षकेतर कर्मचारियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस क्रम में पुलिस के साथ झड़प की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस कारण पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी.
विवि पैदा कर रहा टकराव की स्थिति : प्राचार्य
हड़ताली कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास से मिला. उन्होंने हड़ताल में सहयोग और उनका (कर्मचारी) काम शिक्षकों से न कराने का आग्रह किया. इस पर प्राचार्य ने उन्हें यह आग्रह विश्वविद्यालय प्रशासन या कुलपति से करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल पहले से ही चल रही है. बावजूद विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा की अधिसूचना जारी कर शिक्षक व कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. अधिसूचना के बाद एक प्राचार्य भला क्या कर सकता है. वह भी नौकर है, अत: आदेश का पालन तो करना ही होगा.
आर्ट्स के 199 विद्यार्थियों की स्लिप में कॉमर्स के विषय
एबीएम कॉलेज में बीए (आर्ट्स) जेनरल के एक नहीं, बल्कि सभी 199 छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन स्लिप में त्रुटि की शिकायत की गयी है. रजिस्ट्रेशन स्लिप मिलने के बाद प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल को उन्होंने शिकायत की. इस पर डॉ शुक्ल ने सभी छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षरित एक आवेदन पत्र देने को कहा, ताकि विवि को इससे अवगत कराते हुए सुधार कराया जा सके. सतनाम सिंह समेत कुछ छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय हर बार इस प्रकार की गलती करता है.
वर्कर्स, एलबीएसएम व ग्रेजुएट में भी कामकाज ठप कराया
उक्त कॉलेजों के अलावा शहर के अन्य अंगीभूत कॉलेजों में भी प्रोस्पेक्ट्स, परीक्षा फार्म व एडमिट कार्ड वितरण का कार्य बाधित रहा. गुरुवार को वर्कर्स कॉलेज में भी कर्मचारियों का एक दल पहुंचा और कामकाज ठप करा दिया. इसके अलावा प्राचार्य की घोषणा के बावजूद करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में एडमिट कार्ड वितरण का कार्य शुरू नहीं हो सका. ग्रेजुएट कॉलेज में फार्म भरने व प्रोस्पेक्टस लेनेवाली छात्राओं की काफी भीड़ जुटी लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद छात्राओं को गुरुवार को भी खाली हाथ लौटना पड़ा.

को-ऑपरेटिव में घटनाक्रम
| सुबह 9.00 बजे के पहले से ही काउंटर पर लगी थी छात्र-छात्राओं की लंबी कतार, काउंटर खाली थे | 11.30 बजे एक शिक्षक व शिक्षिका को फार्म वितरण के लिए काउंटर पर भेजा गया |11.50 बजे कर्मचारियों ने विरोध करते हुए वितरण बाधित किया | दोपहर 12.10 बजे वज्रवाहन के साथ स्थानीय पुलिस पहुंची और फार्म वितरण पुन: शुरू हुआ | 12.40 बजे कर्मचारी पुन: नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन में पहुंच व काउंटर में घुसने का प्रयास किया, तब पुलिस के साथ नोक-झोंक शुरू हुई
| 1. 10 बजे कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ आरके दास से मिला
| 1.30 बजे वार्ता के बाद फार्म का वितरण पुन: आरंभ हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें