12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुवांरी मां फरियाद लेकर पहुंची जनता दरबार

भागलपुर: सर! गांव का ही युवक अमरजीत शादी का प्रलोभन देकर छह महीने से यौन शोषण कर रहा है. अभी मैं पांच महीने की गर्भवती हूं. यह फरियाद लेकर सुलतानगंज आशियाचक की एक लड़की गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची थीं. उसने आवेदन में कहा है कि आरोपी को गर्भवती होने की बात […]

भागलपुर: सर! गांव का ही युवक अमरजीत शादी का प्रलोभन देकर छह महीने से यौन शोषण कर रहा है. अभी मैं पांच महीने की गर्भवती हूं. यह फरियाद लेकर सुलतानगंज आशियाचक की एक लड़की गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची थीं. उसने आवेदन में कहा है कि आरोपी को गर्भवती होने की बात बताने पर वह शादी करने से भाग रहा है.

उसका परिवार जान मारने की धमकी दे रहा है. मैंने इस मामले को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भागलपुर के न्यायालय में परिवाद संख्या 779/13 दायर किया है, जिसमें सुलतानगंज थाना से रिपोर्ट मांगी गयी है. सुलतानगंज पुलिस आज तक किसी प्रकार की सुधि नहीं ले रही है.

लड़की की मां का कहना था कि यदि लड़का मेरी बेटी से शादी नहीं करेगा, तो बेटी की जिंदगी खराब हो जायेगी. हम चाहते है कि लड़का खुशी-खुशी शादी कर ले. ईशीपुर बाराहाट की रहने वाली एक लड़की भी शादी का प्रलोभन देकर तीन साल से यौन शोषण की शिकायत लेकर पहुंची थीं. उसने अपने आवेदन में बताया है कि कटिहार जिले के फुलका निवासी मो वसीम उसके साथ तीन साल से यौन शोषण कर रहा है. अचानक चार मई 2013 को आरोपी कहने लगा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा, तुम्हें जो करना है करो. उसने बतायी कि मेरी बहन कटिहार में रहती है. वहीं मो वसीम से प्रेम हो गया था.

वसीम भी ईशीपुर आया- जाया करता था. बरारी हाउसिंग कॉलोनी निवासी पूर्णिमा मिश्र बेटी द्वारा पिटाई करने की शिकायत लेकर पहुंची थीं. उसने आवेदन में बताया है कि उसकी बेटी सरिता झा मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारती है, जबकि उसका और उसके बेटे का खाना खर्चा सब कुछ वह पेंशन के पैसे से उठाती है. बेटी के पति का स्वर्गवास हो गया है. वह मायके में ही रहती है. हसनाबाद चंपानगर की बीबी मुन्नी अपने पति मो शेरू द्वारा शक करने के कारण सड़क पर पिटाई करने की शिकायत लेकर पहुंची थीं. जगदीशपुर दोगच्छी निवासी बीबी गुलसवां अपने पति की हत्या करने वाले की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत लेकर आयी थी. शिवनारायणपुर की कारीकादो गांव के मीर मकबूल बेटी सजनी की 11 मार्च 2011 में ससुराल वाले द्वारा हत्या करने की शिकायत लेकर आये थे.

इसी तरह सजौर हरनाथपुर के वासुदेव सिंह, मधुसूदनपुर सरदारपुर के माघो यादव, पीरपैंती बाखरपुर के ब्रह्नादेव विंद , मायागंज की सुनीता देवी, खलीफाबाग की उषा साहा जमीन हड़पने की शिकायत लेकर पहुंची थी. मड़वा के सुमित राय भाई के नौकरी के लिए आइजी ऑफिस के महेश सिंह द्वारा एक लाख लेने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. एसएसपी ने सभी फरियादियों की बारी बारी से शिकायत सुनी और सभी आवेदन को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें