जी टी.वी पर प्रसारित धारावाहिक ‘पुनर्विवाह’ का नया संस्करण शुरू होने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘पुनर्विवाह’ में मुख्य किरदार के रूप में कार्यरत ‘यश’ और ‘आरती’ की जगह ‘रूबीना दिलाइक’, ‘करन ग्रोवर’ और ‘सृष्टि रोड’ यह किरदार निभाएंगे.
‘पुनर्विवाह’ के नए संस्करण की कहानी वैवाहिकी रिश्तों पर आधारित होगी. नई कहानी दिव्या (रुबीना) की है जो एक टीवी अभिनेत्री है और कॅरियर के लिए अपनी निजी जिंदगी को नजरअंदाज करती है. राज (करन) जिंदगी से हताश युवक है जिसने परिवार की मर्जी से सरिता (सृष्टि) से शादी की, पर निभा नहीं पाया.