19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की जूही बनी स्टेट टॉपर

इंटर साइंस की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है. पटना के सर गणोश दत्त मेमोरियल कॉलेज की छात्र जूही स्टेट टॉपर बनी है. टॉप थ्री में दो, जबकि टॉप 10 में शामिल 20 परीक्षार्थियों में नौ छात्राएं हैं. छात्राओं का सफलता प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है. वहीं, टॉप 10 में शामिल 16 परीक्षार्थी […]

इंटर साइंस की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है. पटना के सर गणोश दत्त मेमोरियल कॉलेज की छात्र जूही स्टेट टॉपर बनी है. टॉप थ्री में दो, जबकि टॉप 10 में शामिल 20 परीक्षार्थियों में नौ छात्राएं हैं. छात्राओं का सफलता प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है. वहीं, टॉप 10 में शामिल 16 परीक्षार्थी छोटे शहरों, कसबों व गांवों के हैं.

पटना: एक बार फिर छोटे शहरों, कसबों व गांवों की प्रतिभाओं ने विज्ञान जैसे विषय में भी सफलता के झंडे गाड़े. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को जारी इंटर साइंस के रिजल्ट ने साबित किया है कि जिसमें मेहनत व लगन हो, तो उसे कामयाबी अवश्य मिलती है, चाहे वह बड़े शहरों के बजाय छोटे शहरों व गांवों में ही क्यों न
रहता हो.

टॉपर के अलावा इस बार टॉप 10 में राजधानी का कोई भी परीक्षार्थी शामिल नहीं है. मुजफ्फरपुर से सिर्फ एक छात्र ने इसमें जगह पायी है. शेष परीक्षार्थी या तो छोटे शहरों के हैं या कसबों के हैं. सात प्रमंडलों में छात्राओं का सफलता प्रतिशत छात्रों से अधिक है. सबसे अधिक तिरहुत प्रमंडल में 95.72 प्रतिशत छात्रएं सफल रही हैं.

पिछले दो साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में थोड़ा सुधार रहा. वर्ष 2011 में 90.81 फीसदी, जबकि वर्ष 2012 में 91.36 फीसदी छात्र सफल रहे थे.

इस बार सफलता का कुल प्रतिशत 91.87 रहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉपियों की पुन: जांच के लिए जल्द ही आवेदन लिये जायेंगे. जिन परीक्षार्थियों को अपने प्राप्तांकों को लेकर संदेह है, वे पुन: जांच के लिए आवेदन दे सकेंगे. पुन: जांच में उनकी कॉपियों में प्राप्त अंक देखे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें