मनेर: थाना क्षेत्र के सराय गांव में बुधवार की रात दहेजलोभियों ने महज 50 हजार रुपये की खातिर विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ फरार हो गये. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व राजापुर, मैनपुरा , पटना निवासी ललन सिंह की पुत्री इंदु देवी (24 वर्ष) की शादी सराय बाजार निवासी रामायण सिंह के पुत्र गुड्डु सिंह के साथ हुई थी. इसके बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए पति, सास, देवर, ननद व ससुर प्रताड़ित करते थे.
प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने न्यायालय की शरण ली. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच 21 जनवरी को सुलह हो गया. इसके बाद विवाहिता अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही 50 हजार रुपये मायके से लाने के लिए उसे फिर प्रताड़ित किया जाने लगा. बुधवार की देर रात ससुरालवालों ने पीट-पीट कर व गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के समय दहेजलोभियों के आगे विवाहिता रोती-गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी. पुलिस ने ससुर रामायण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में मृतका के पिता ललन सिंह ने पति, सास-ससुर, देवर व ननद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.