रांची: सीबीआइ ने आरके अग्रवाल से हॉर्स ट्रेडिंग-2012 के सिलसिले में पूछताछ शुरू कर दी है. अदालत के आदेश के बाद सीबीआइ ने गुरुवार की सुबह अग्रवाल को रिमांड पर लिया. सीबीआइ के अफसर आरके अग्रवाल से चुनाव के दौरान वोट के लिए विधायकों को दिये गये पैसों के सिलसिले में पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान वह सीबीआइ अधिकारियों द्वारा पूछे गये सवालों को आरोपी टालने की कोशिश कर रहा है.
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सात मई को आरके अग्रवाल की जमानत रद्द कर दी थी और उसे 14 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया था.
उस पर चुनाव में प्रस्तावक बनाने और वोट हासिल करने के लिए विधायकों को राशि देने का आरोप है. चुनाव के दिन ही सुबह उसके दामाद की कंपनी के एक कर्मचारी से 2.15 करोड़ रुपये जब्त किये गये थे.