रांची: सड़क का अतिक्रमण करने के कारण करमटोली से बूटी मोड़ तक जलापूर्ति पाइप बिछाने का कार्य बाधित हो रहा है. यह जानकारी पेयजलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त विनय कुमार चौबे को दी है. उपायुक्त ने सदर एसडीओ को अविलंब करमटोली-बरियातू-बूटो मोड़ इलाके से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, ताकि पाइप बिछाये जा सकें. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
बैठक में उपायुक्त ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि मानसून आने से पूर्व बिजली के तार के ऊपर पेड़ की डालियों की कटाई-छटाई करा लें. आंधी या हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है.
अधिकारियों ने बताया कि लालगुटवा में संप का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन एक व्यक्ति लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव द्वारा कार्य स्थल को अपनी भूमि बताने से कार्य रुक गया है. उपायुक्त ने तत्काल अपर समाहर्ता चितरंजन कुमार को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाटर मोटर व अवैध कनेक्शन के खिलाफ चलायी जा रही छापामारी के समय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को साथ रखें.