होली फैमिली बालिका उवि में समारोह का आयोजन
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के होली फैमिली बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसका उदघाटन विधायक प्रदीप यादव व डीइओ शिवचरण मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
शिक्षा से ही विकास संभव : विधायक
विधायक श्री यादव ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. विद्यालय बेहतर काम कर रही है. गांव में रहने वाली गरीब छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रही है यह प्रशंसनीय है. आधुनिक युग में शिक्षा जरूरी है. डीइओ श्री मरांडी ने कहा कि छात्राओं को शिक्षित करना सबसे बड़ा काम है. आधी आबादी शिक्षित होगी तो समाज और क्षेत्र बेहतर होकर विकसित होगा.
छात्राओं को मिला प्रशस्ति-पत्र
मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय की शामिल हुई 130 छात्राओं में से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं को सम्मानित किया गया. विधायक श्री यादव ने विद्यालय के पांच टॉपर छात्राओं के बीच प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया. मौके पर प्राचार्या सिस्टर एस्टीला, सिस्टर रीता, सिस्टर माला आदि उपस्थित थे.