धर्मशाला: बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद संदीप शर्मा की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल छह में गुरुवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को सात रन से हराकर नाकआउट के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.
पंजाब ने डेविड मिलर (24 गेंद में नाबाद 44) और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (26 गेंद में 42 रन) की तूफानी पारियों से चार विकेट पर 171 रन बनाए। गिलक्रिस्ट ने शान मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की साङोदारी भी की। मार्श ने 44 गेंद में 45 रन बनाए.इसके जवाब में दिल्ली की टीम बेन रोहरर (29 गेंद में 49 रन, चार चौके, तीन छक्के) की तेज तर्रार पारी के बावजूद सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी और उसे लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। संदीप ने 23 रन पर तीन विकेट चटकाकर पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इस जीत के बाद पंजाब के 15 मैचों में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं। टीम को नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए 18 मई को यहीं मुंबई इंडियन्स को हर हाल में हराना होगा। टीम को इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की अगले दोनों मैचों जबकि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की एकमात्र बचे मैच में बड़ी हार की उम्मीद भी करनी होगी क्योंकि इनमें से किसी भी टीम की एक जीत पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.
दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में 12 रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (07), इरफान पठान (01) और डेविड वार्नर (00) के विकेट गंवा दिए.
प्रवीण कुमार ने स्विंग होती गेंद पर उन्मुक्त को बोल्ड किया जबकि 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज संदीप ने लगातार गेंदों पर पठान और वार्नर को पवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया.