गुवाहाटी : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास कृषि या गैर कृषि कोई भूमि नहीं है लेकिन वह मारुति 800 कार के 1996 के मॉडल के मालिक हैं. उनकी सावधि जमा राशियों सहित कुल चल संपत्ति 3.87 करोड़ रुपये की है.
असम से राज्यसभा के लिए पांचवें कार्यकाल की खातिर नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ साथ प्रधानमंत्री ने कल जो हलफनामा सौंपा है उसके मुताबिक उनके पास दो रिहायशी संपत्ति है.
वित्त वर्ष 2011-12 में उनकी कुल आमदनी 40,51,964 रुपये थी जिसमें से उन्होंने पिछला आयकर रिटर्न भरा. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया है कि उनकी कुल चल संपत्ति का मूल्य 3,87,63,188 रुपये और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की चल संपत्ति का मूल्य 20,27,902 रुपये है.
सिंह की चल संपत्तियों में 12 सावधि जमा राशियां हैं जिनमें से 11 तो नयी दिल्ली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सेंट्रल सेके्रेटेरियेट शाखा में और एक गुवाहाटी स्थित एसबीआई की दिसपुर शाखा में हैं. उन्होंने नयी दिल्ली के जीपीओ में नेशनल सेविंग्स स्कीम में 8,26,922 रुपये निवेश किये हैं.
प्रधानमंत्री की पत्नी के पास नगद राशि 20,000 रुपये है. हलफनामे में सिंह की मारुति 800 की वर्तमान कीमत 21,033 रुपये बतायी गयी है.
उनकी अचल संपत्ति में चंडीगढ़ के सेक्टर 11 बी स्थित दो मंजिला मकान और 4,498.5 वर्ग फुट का एक भूखंड है जो उन्होंने 1987 में 8.62 लाख रुपये में खरीदा था. इस संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य 4,92,50,000 रुपये बताया गया है.