मुजफ्फरपुर: आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता पकड़ी गयी तो महिला पर्यवेक्षिका के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित किया जायेगा. राज्य व जिला स्तरीय जांच टीम की जांच में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायी जा रही अनियमितता को विभाग ने गंभीरता से लिया है.
समाज कल्याण विभाग के निदेशक वंदना प्रेयषी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेज कर नियमित महिला पर्यवेक्षिका पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने व संविदा पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश दिया है.
राज्य व जिला स्तरीय टीम की जांच में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भारी गड़बड़ी पकड़ी गयी है. निरीक्षण के क्रम में बच्चों की कम उपस्थिति, पोषाहार का कम मात्र में बना होना या नहीं बनना, कम मात्र में टीएचआर का वितरण करना जैसी अनियमितता पकड़ी गयी है. इसे देखते हुए संबंधित महिला पर्यवेक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.