मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल खंड पर मंगलवार की रात बरौनी से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन के सामान्य कोच में छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, पटना की रहने वाली रोमा (काल्पनिक नाम) अपने पिता के साथ बरौनी-ग्वालियर मेल से हाजीपुर जा रही थी. वह समस्तीपुर में ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ी थी.
भगवानपुर व सराय स्टेशन के बीच उसके पास बैठा लड़का अकेला समझ कर छेड़खानी करने लगा. इसका उसने विरोध किया. मना करने वह धमकी देने लगा. रोमा के विरोध जताने पर वह दूसरी बोगी में भाग चला. इसी बीच रोमा ने ट्रेन में चल रहे स्कॉर्ट पार्टी को पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए फौरन आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान दरभंगा निवासी भगवान कुमार के रूप में हुई है. वह सहकारिता विभाग में अनुसेवी के पद पर कार्यरत है. देर रात ही आरोपित को पकड़ मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने लाया गया. वहीं, रोमा ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.