देवघर: बाबा मंदिर जानेवाली सभी गलियों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग उठायेगी. अब 24 घंटे गलियां चकाचक रहेगी. यह निर्णय बुधवार को समाहरणालय में पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
सचिव ने कहा कि बाबा मंदिर जानेवाली पूरब, पश्चिम, सिंह दरवाजा व प्रशासनिक भवन की गलियों की निरंतर सफाई होगी. इसमें भैरो बाजार मार्ग, शिव गंगा लेन, जलसार रोड, वीआइपी रोड व पेड़ा गलीवाला पश्चिम दरवाजा की सफाई होगी.
सचिव ने जिला प्रशासन को भी जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में एयरपोर्ट की जमीन संबंधित अन्य मामलों पर सचिव ने डीसी राहुल पुरवार के साथ समीक्षा की. बैठक में पर्यटन निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि मौजूद थे.