हजारीबाग : सीबीआइ टीम ने जेपीएससी के सदस्य एलिस उषा रानी सिंह के आवास पर छापामारी की. बुधवार को हरनगंज स्थित आवास पर सुबह नौ बजे सीबीआइ की टीम पहुंची. पांच घंटे तक रहने के बाद वापस रांची चली गयी. आवास से कई कागजात भी सीबीआइ टीम ले गयी है.
13 वर्ष से फरार आरोपी को जेल : हजारीबागत्न13 वर्ष से फरार आरोपी राम प्रताप राय (पिता जीवा राय, ग्राम रेवाली) को पेलावल पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेएसआई मुन्ना मिश्र ने इसे गिरफ्तार किया था.