नयी दिल्ली: उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीमसी) ने भगवान पार्क नाम की एक अनधिकृत कॉलोनी की पहली ले-आउट योजना को अपनी मंजूरी दी.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने भी अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एसडीएमसी के तहत आने वाली 187 कॉलोनियों में से कम से कम 50 कॉलोनियों की ले-आउट योजना को अंतिम रुप देने के काम में तेजी लाएं.
दिल्ली सरकार ने सितंबर 2012 में 895 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि स्कूल, अस्पताल, सड़क और नालों की व्यवस्था जैसी विभिन्न आधारभूत संरचना की स्थापना के लिए ले-आउट योजना को अंतिम रुप देना जरुरी होता है.