छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के बांधबाबा के पूरब जवठवा नाला के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. चेहरा व सिर पत्थर से कुचल दिया गया है. आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को देखा. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था. युवक की उम्र करीब 20 वर्ष है. वह लाल रंग का टी शर्ट पहने हुए है.
हालांकि उसका कपड़ा शव से कुछ दूरी पर रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गांव के लोग बांध की तरफ गये तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ. लोगों ने इसकी जानकारी मुखिया को दी. शव देखने से प्रतीत होता है कि दो-तीन लोगों ने मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.