जमशेदपुरः सांसद डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को करनडीह चौक से लाल बिल्डिंग चौक के बीच बननेवाली सड़क का शिलान्यास किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए गांवों का विकास होना जरूरी है. इसके लिए यातायात को दुरुस्त बनाया जाना चाहिए. गांवों को शहर से जोड़ने वाली सभी सड़कों का जीर्णोद्धार करने की दिशा में वे लगे हुए हैं. आरइओ विभाग द्वारा 2.6 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सांसद ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से बागबेड़ा-कीताडीह-घाघीडीह जाने वालों को लाभ होगा. अब लोगों की जिम्मेदारी है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो. करनडीह में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाये. शिलान्यास के दौरान पार्षद लक्ष्मी देवी, शशि यादव, किशोर यादव, शैलेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा, पारसनाथ मिश्रा, सुनील यादव, मुखिया राज कुमार आदि मौजूद थे.