13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद करायें अवैध खनन : डीसी

बोकारो: बोकारो के बेरमो और चास अनुमंडल में चल रहे अवैध खनन कोयले की ढुलाई पर एक महीने के अंदर रोक लगे. अवैध खनन करने वालों ने जितने भी रैट होल्स और सुरंग बनाये हैं सभी को भरा जाये. ये निर्देश डीसी अरवा राजकमल ने दिये. वह मंगलवार को बोकारो समाहरणालय बुलायी गयी एक महत्वपूर्ण […]

बोकारो: बोकारो के बेरमो और चास अनुमंडल में चल रहे अवैध खनन कोयले की ढुलाई पर एक महीने के अंदर रोक लगे. अवैध खनन करने वालों ने जितने भी रैट होल्स और सुरंग बनाये हैं सभी को भरा जाये. ये निर्देश डीसी अरवा राजकमल ने दिये. वह मंगलवार को बोकारो समाहरणालय बुलायी गयी एक महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बोकारो के अंगवाली, चलकरी, पिचरी, कथारा, अमलाबाद, सीतानाला इलाकों से कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस, कारखाना निरीक्षक और खनन विभाग मिल कर काम करें. वैसे लोगों को गिरफ्तार करें, जिनकी संलिप्तता अवैध खनन और ढुलाई में हो. दर्ज एफआइआर सिर्फ थाना की शोभा न बढ़ाये, बल्कि उन पर कार्रवाई हो.

परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चला कर ओवर लोडिंग करने वालों पर कार्रवाई करें. डीसी ने हार्ड कोक भट्ठों की भी जांच करने का निर्देश दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया. कहा कि जिले के सारे क्रशरों के कागजात की जांच होगी, जिनके कागजात सही पाये जायें, उन्हें ही चलने की अनुमति दी जायें. बैठक में एसपी कुलदीप द्विवेदी, दोनों अनुमंडल के एसडीएम, डीटीओ, डीएमओ आदि अधिकारी मौजूद थे.

डीएमओ ने कहा ‘कुछ नहीं बोलूंगा’
अवैध खनन की बैठक के बारे में जब जिला खनन पदाधिकारी से पूछा गया तो उनका जवाब था कि जिले में चल रहे अवैध खनन या फिर किसी भी तरह के खनन के बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा. धनबाद में मेरे सीनियर बैठते हैं आप उनसे बात कीजिए. जिले में चल रहे अवैध खनन, कोयला तस्करी के बारे में भी यही जवाब दिया. बैठक में कथारा क्षेत्र, सीतानाला और अमलाबाद क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर हो रही चोरी पर कार्रवाई और जिले में आधा-अधूरे कागजात पर चल रहे क्रशर के मामले पर उनकी खिंचाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें