20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुआ में नवविवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार

केंदुआ: केंदुआ मछली पट्टी में मंगलवार की दोपहर नवविवाहिता पूजा देवी (19) का शव उसकी ससुराल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में साड़ी से लटकता पया गया. घरवालों ने छत का एस्बेसटस तोड़ शव को नीचे उतारा. पुलिस आयी. मायकेवालों को खबर की गयी. पांच माह पूर्व हुई थी शादी : चकाई (जमुई, बिहार) […]

केंदुआ: केंदुआ मछली पट्टी में मंगलवार की दोपहर नवविवाहिता पूजा देवी (19) का शव उसकी ससुराल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में साड़ी से लटकता पया गया. घरवालों ने छत का एस्बेसटस तोड़ शव को नीचे उतारा. पुलिस आयी. मायकेवालों को खबर की गयी.

पांच माह पूर्व हुई थी शादी : चकाई (जमुई, बिहार) निवासी प्रमोद गुप्ता की पुत्री पूजा का विवाह केंदुआ मछली पट्टी निवासी नारायण साव के सबसे छोटे पुत्र रतन गुप्ता के साथ 15 दिसंबर 2012 को हुआ था. वह पांच माह की गर्भवती थी. पूजा पांच बहनों में सबसे बड़ी थी, जबकि उसका पति पांच भाइयों में सबसे छोटा. केंदुआडीह पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी केंदुआ बाजार में जेनरल स्टोर की दुकान है. सुबह नाश्ता करने के बाद वह दुकान चला गया था. पति के दुकान जाने के बाद पूजा दो मंजिला कमरे में जाकर रस्सी से लटक गयी. रतन की भतीजी कमरे में सोने के लिए गयी तो कमरा बंद पाया. खिड़की से देखने पर पूजा को लटकते पाया और इसकी सूचना घरवालों को दी.

बेटी को मार डाला : केंदुआडीह पहुंची पूजा की मां शांति देवी ने कहा कि उसकी पुत्री की हत्या की गयी है. शादी के बाद से ही पुत्री के साथ मारपीट होती थी. मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित किया जाता था. पूजा का भाई रांची में सिपाही है. शांति देवी की शिकायत पर केंदुआडीह छाना में पति रतन गुप्ता, ससुर नारायण साव (रिटायर बीसीसीएलकर्मी), सास निर्मला देवी, जेठ शंकर गुप्ता, शंभु गुप्ता, मुन्ना गुप्ता और संजीत गुप्ता और उन सबों की पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पड़ोसी दीनानाथ गुप्ता को भी आरोपित किया गया है. उस पर घटना के बाद धमकाने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें