एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी मानेजाने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और आमिर खान भले ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते हो लेकिन खबरों मुताबिक इन दिनों दोनों एक ही तकलीफ से घिरे हैं.
खबरों के मुताबिक शाहरूख खान और आमिर खान इन दिनों कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों की कंधे की सर्जरी होनी है. शाहरूख लंदन में अपने कंधे में लगी चोट की सर्जरी करा सकते हैं जबकि आमिर अमेरिका के डॉक्टरों से इस बारे में सलाह-मशविरा कर रहे हैं.
शाहरूख और आमिर खान दोनों 40 का पड़ाव पार कर चुके हैं और फिल्म उद्योग में 20 साल से सक्रिय हैं. दोनों अभिनेता आज भी अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों से फिल्मी पर्दे पर रोमांस करते नजर आते हैं. दोनों का बॉलीवुड में आज भी सिक्का बोलता है.