13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंकशन पर घंटों खड़ी रहीं ट्रेनें

गया: गया जंकशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मंगलवार को 03061 हावड़ा-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन अपने समय से चार बजे आने के बाद दो घंटों तक खड़ी रही. यात्रियों को पता ही नहीं चल रहा था कि ट्रेन खुल क्यों नहीं रही है. किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी थी. स्टेशन अधीक्षक […]

गया: गया जंकशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मंगलवार को 03061 हावड़ा-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन अपने समय से चार बजे आने के बाद दो घंटों तक खड़ी रही. यात्रियों को पता ही नहीं चल रहा था कि ट्रेन खुल क्यों नहीं रही है. किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी थी. स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार-टू ने बताया कि सोननगर जंकशन पर ब्रिज में काम लगा हुआ है.

इस कारण टेक्निकल सेक्शन द्वारा सोननगर रेलवे स्टेशन के पास ब्लॉक ऑर्डर(ट्रेन नहीं चलाने का आदेश) लिया गया था. जितनी दूरी में कामकाज हो रहा था, उसके लिए ब्लॉक लिया गया था. इसका असर कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा. ब्लॉक शाम पांच से सात बजे तक लिया गया था. शाम के सात बजे लाइन चालू की गयी. इसी ट्रेन से सफर कर रहे भरत कुमार मिश्र ने बताया कि वह धनबाद से मुगलसराय जा रहे हैं. उनका कोंच नंबर एसी वन में बर्थ नंबर एक है. उन्होंने कहा कि ट्रेन जब से खड़ी हुई है, एसी बंद कर दिया गया है.

इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई. उन्होंने बताया- ‘मैं जब ट्रेन के फूड स्टॉल पर पानी की बोतल लेने गया, तो स्टॉल के कर्मचारी ने रेल नीर के 15 की जगह 18 रुपये मांगे. अब मेरी भी मजबूरी थी. गरमी को देखते हुए बोतल खरीदी. मैंने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में आकर शिकायत की.’ इसके बाद ट्रेन को छह बजे खोल दिया गया. इसी के साथ अन्य ट्रेनें भी खोली गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें