10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जून से शुरू होगा गांवों का विद्युतीकरण

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने बिजली विभाग के अभियंता को 20 जून से गांव में विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येकविधान सभा के पांच गांव में विद्युतीकरण कार्य करने को कहा गया है. समय सीमा में कार्य नहीं होने की स्थिति में अधिकारियों पर […]

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने बिजली विभाग के अभियंता को 20 जून से गांव में विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक
विधान सभा के पांच गांव में विद्युतीकरण कार्य करने को कहा गया है. समय सीमा में कार्य नहीं होने की स्थिति में अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गयी है.

दरअसल, मंगलवार को ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा बैठक में विधायकों की ओर से गांवों की दयनीय स्थिति की शिकायत की गयी. बैठक में उपस्थित विधायक ने बताया कि गांव का ट्रांसमिशन लाइन जजर्र होने के कारण बिजली रहते हुए भी लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है. कई गांवों में कागज पर विद्युतीकरण होने की बात कही गयी. बताया गया कि कई सालों से गांव में पोल व तार लगा कर छोड़ दिया गया. ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाये जाने से इन गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी है. पुराने व कमजोर तार के कारण तार टूटने एवं वोल्टेज डीम होने की बात कही गयी.

राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत चल रहे कार्य में गुणवत्ता नहीं होने का मामला भी विधायकों की ओर से उठाया गया.

डीएम ने ऐसे मामले की शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में नगर विधायक सुरेश शर्मा, कांटी विधायक अजीत कुमार, औराई विधायक रामसूरत राय के अलावा डीडीसी प्रणव कुमार, अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर, पावर ग्रिड के जीएम तीनों कार्यपालक अभियंता व श्यामा पावर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें