10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीका लगने से बच्चे की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज : सोमवार को सिमराहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव वार्ड संख्या 13 में डीपीटी का टीका लगाने के बाद संजीत कुमार डेढ़ वर्ष की मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे डीपीटी टीकाकरण के दौरान एएनएम मंजूला देवी ने टीका लगाया था. मृतक बालक संजीत के पिता विरेंद्र यादव के लिखित […]

फारबिसगंज : सोमवार को सिमराहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव वार्ड संख्या 13 में डीपीटी का टीका लगाने के बाद संजीत कुमार डेढ़ वर्ष की मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे डीपीटी टीकाकरण के दौरान एएनएम मंजूला देवी ने टीका लगाया था.

मृतक बालक संजीत के पिता विरेंद्र यादव के लिखित आवेदन पर सिमराहा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें एएनएम को आरोपी बनाया गया है. बताया गया है कि संजीत की मौत डीपीटी टीका देने के तुरंत बाद हो गयी.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर मामले की जांच की. वहीं सोमवार की देर शाम प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ जेएन माथुर ने भी रेफरल अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर पूर्व से डीपीटी का तीन टीका लेने के बाद चौथा टीका देने के बाद मौत कैसे हुई. बताया जाता है कि जो डीपीटी टीका दिया गया वह ह्यूमेन बायोलॉजिकल इंस्टीच्यूट हैदराबाद का बना हुआ है.

इसका बैच संख्या टीएजी 54 ए/12 है. इसकी निर्माण तिथि 11-2012 व एक्सपायरी तिथि 10-2014 है. चिकित्सक डॉ अजय कुमार, रेफरल प्रभारी डॉ हरि किशोर सिंह ने बताया कि दवा को जांच के लिए भेजा जा रहा है. मौत का और भी कारण हो सकता है, जो जांच में ही सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें