सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के वीणा पंचायत स्थित धोबियाही टोले में सोमवार शाम नाबालिग चचेरे भाई ने ही अपनी सात वर्षीय बहन की अस्मत लूट ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार को बच्ची अपने आंगन में खेल रही थी, तभी उसका चचेरा भाई ललित वहां आया और कटहल तोड़ने के बहाने बहला-फुसला कर उसे पोखर किनारे ले गया. वहां मौका ताड़कर बच्ची को झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर आरोपी ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह वहां से भाग निकला.
बच्ची ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को पूरा वाकया सुनाया. इसके बाद पीड़िता की मां ने मुखिया व पुलिस को घटना की सूचना दी. सदर थाना पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मंगलवार सुबह आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष राम सहाय राय ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
* वीणा पंचायत स्थित धोबियाही टोले की घटना आरोपी गिरफ्तार
* कटहल तोड़ने के बहाने बच्ची को ले गया था पोखर किनारे
* झाड़ियों में ले जाकर किया घृणित काम