केनगर (पूर्णिया) : चूनापुर वायुसैनिक हवाई अड्डा से गिरफ्तार फर्जी वायुसेना अधिकारी के तार लूट, पॉकेटमारी, गांजा तस्कर गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फर्जी एसी बने युवक का तार कोलकाता के लूट, पॉकेटमारी, गांजा तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है.
युवक ने बताया कि वह इससे पहले आरपीएफ कर्मी एवं अधिकारियों के कई पहचान पत्र की चोरी कर लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में सैनिक कोच में बैठ कर गांजा व अन्य मादक पदार्थ को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने व बेचने में संलिप्त रहा है.
फर्जी एसी मंटू कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह चूनापुर हवाई अड्डा स्थित अस्पताल में अपने टेढ़े हुए बायें हाथ का इलाज कराने आया था. साथ ही यह भी बताया कि पूर्णिया से गिरफ्तार किये गये युवक को उसने गांजा सप्लाई की थी.
* चालक व फर्जी एसी के बयान में अंतर
स्कॉरपियो चालक गोविंद कुमार यादव ने बताया कि वह मोकामा थाना चौक निवासी दीपक सिंह का बीआर 01 पीडी 6610 स्कॉरपियो करीब डेढ़ माह पूर्व से भाड़ा पर चलाता है.
गोविंद ने बताया कि बीते 13 मई को वह मोकामा जंकशन के टैक्सी स्टैंड में सवारी का इंतजार कर रहा था. उसने बताया कि 9.30 बजे दिन में एक युवक उसके पास आया और स्वयं को आरपीएफ का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसे पूर्णिया स्थित चूनापुर हवाई अड्डा जाना है और वहां से एक आरपीएफ अधिकारी को लेकर 13 मई को ही रातों रात आरपीएफ कैंप मोकामा लौटना है. एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर भाड़ा भुगतान करने की बात कही गयी.
* चुनापुर हवाई अड्डा
* लूट, पॉकेटमारी व गांजा तस्कर गिरोह से जुड़े हैं तार
* मंटू सिंह ने कबूला- आरपीएफ कर्मी व अधिकारियों के पहचानपत्र की करता था चोरी
* लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के सैनिक कोच में बैठ कर गांजा व अन्य मादक पदार्थ की करता था तस्करी
* चूनापुर हवाई अड्डा स्थित अस्पताल में अपने टेढ़े हाथ का कराने आया
था इलाज