तरैया (सारण) : थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव का ब्रह्मस्थान देवर व भाभी के जीवन साथी बनने का गवाह बना. मंगलवार को प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह, मुखिया रामचंद्र राम, सरपंच मानचंद राम, उपमुखिया कामेश्वर राय की उपस्थिति में रंगलाल भगत के पुत्र अरविंद कुमार ने अपनी बेवा भाभी सुनीता देवी के साथ शादी रचायी तथा साथ जीने-मरने की कसम खायी.
मिली जानकारी के अनुसार, चंचलिया गांव निवासी जितेंद्र भगत की शादी 12 वर्ष पूर्व सुनीता से हुई थी. उससे दो पुत्री व एक पुत्र पैदा हुआ. इस बीच पांच वर्ष पूर्व उनका देहांत हो गया. कुछ दिनों बाद देवर अरविंद कुमार का लगाव बेवा भाभी के साथ हो गया और समाज से बच-छिप कर एक साथ रहने लगे.
देवर ने उसे शादी करने का प्रलोभन भी दिया. परंतु, कुछ दिनों के बाद देवर ने भाभी से शादी करने से इनकार कर दिया. ठगी व बेवफाई की शिकार भाभी ने पंचायत की शरण ली. पंचायत में बैठे प्रमुख संघ के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, मुखिया रामचंद्र राम, सरपंच-मानचंद राम व ग्रामीणों के प्रयास से समझौता हुआ.
समझौते के बाद बेवा भाभी व देवर ने सबके सामने ब्रह्मस्थान पर एक दूसरे को माला पहनाया तथा साथ जीने-मरने की कसमें खायीं. तीनों बच्चों को अपना बच्च मान अरविंद ने नया जीवन प्रारंभ किया. मौके पर अंबिका भगत, उपमुखिया कामेश्वर राय सहित सैकड़ों ग्रामीण इस रिश्ते के गवाह बने.