हाजीपुर: अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतनेवाले सोनपुर निवासी दिलीप कुमार साह का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. विगत 27-28 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नौवें कोटक कप अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2013 में कांस्य पदक जीत कर दिलीप ने प्रदेश का नाम रोशन किया है.
प्रतियोगिता में भारत के 14 कराटे क्लबों के अलावा मलेशिया, जापान ,चीन ,अफगानिस्तान ,बांग्लादेश, नीदर लैंड, चोल, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका आदि देशों से 2338 कराटेबाजों ने हिस्सा लिया था. अपने सम्मान में आयोजित समारोह में श्री साह ने कहा कि गुरु रेनसी राधाकृष्णन के कठोर और अनुशासित प्रशिक्षण के कारण ही यह सफलता प्राप्त हो सकी है.
दिलीप की मां ने इस अवसर पर आरती उतार कर अपने पुत्र का स्वागत किया. मौके पर भूतपूर्व सेना नायक जनार्दन पांडेय, पूर्व मुखिया प्रजापति किरण, अशोक कुमार, अजय ठाकुर सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.