कोलकाता : पंचायत चुनावों पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब तीन स्तरीय पंचायत प्रणाली में मतदान करने में सक्षम होंगे. चुनाव कराने में विपक्षी दलों पर बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उन्होंने उनकी आलोचना की. दाजिर्लिंग जाते समय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंचायत चुनाव काफी पहले हो जाते. पिछले वर्ष सितम्बर से हम चुनाव कराने के लिए प्रयासरत थे. लेकिन कई बाधाएं थीं.’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘कई लोग चुनाव रोकना चाहते थे. माकपा, कांग्रेस और भाजपा जैसे राजनीतिक दल अदालत चले गए. कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश से अब बाधा हट गई है.’’उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से 15 से 20 बार विचार..विमर्श किया. तीन स्तरीय पंचायत प्रणाली में सभी स्तरों पर 50 फीसदी आरक्षण के लिए राज्य पहले ही विधेयक पारित कर चुका है.’’मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं. अंत भला तो सब भला. अदालत के फैसले का मैं स्वागत करती हूं. हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराएंगे.’’
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘उच्च न्यायालय का यह ऐतिहासिक फैसला है और हम काफी खुश हैं.’’ मंत्री ने कहा कि अदालत के फैसले के मुताबिक राज्य सरकार अब पंचायत चुनावों के कार्यक्रम को अंतिम रुप देगी. मुखर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘माकपा, कांग्रेस और भाजपा ने पंचायत चुनावों को बाधित करने के लिए गहरा षड्यंत्र रचा था और अदालत के फैसले से षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो गया.’’