10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ियों में फंसा था बच्चों का शव

बोकारो: रविवार की सुबह कूलिंग पौंड में डूबे दोनों छात्र राहुल श्रीवास्तव (15) और अभिषेक कुमार (16) का शव मिल गया. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तक पेटरवार से आये आठ गोताखोरों के दल ने दोनों शवों को खोज निकाला. शव बह कर प्लांट के अंदर चला गया था. जो बाद में झाड़ियों में […]

बोकारो: रविवार की सुबह कूलिंग पौंड में डूबे दोनों छात्र राहुल श्रीवास्तव (15) और अभिषेक कुमार (16) का शव मिल गया. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तक पेटरवार से आये आठ गोताखोरों के दल ने दोनों शवों को खोज निकाला.

शव बह कर प्लांट के अंदर चला गया था. जो बाद में झाड़ियों में फंस गया था. राहुल का शव पोस्टमार्टम के लिए नौ बजे चास अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. लगभग एक घंटे बाद अभिषेक का शव भी मिल गया. उसे भी तुरंत पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया गया. पोस्टमार्टम हाउस में तैनात चिकित्सक डॉ केके सिन्हा व डॉ एके सिंह ने दोनों विद्यार्थियों का पोस्टमार्टम किया.

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में कोई देरी नहीं हुई. वहीं दूसरे चिकित्सक डॉ डीके गुप्ता, डॉ विकास कुमार, डॉ परमजीत कौर, डॉ रवि शेखर, जुसपीन केरकेट्टा, राजकुमार, रीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सारी प्रक्रिया में काफी मदद की. सभी की आंखें नम और मन भारी था. राहुल को सभी स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारी काफी अच्छे तरीके से जानते थे. राहुल के शव का अंतिम संस्कार करीब तीन बजे गरगा नदी के श्मशान घाट में कर दिया गया. वहीं अभिषेक के शव को उसके भाई के इंतजार में बीजीएच के मर्चरी हाउस में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें