10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्त ने किया सरेंडर,काटेंगे साढे तीन साल की सजा

।। यरवदा जेल में काटेंगे साढ़े तीन साल की सजा।। मुंबईः बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने गुरुवार को टाडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वर्ष 1993 के सीरियल धमाकों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी दोषसिद्धि को हाल में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था. संजू बाबा को इस मामले में पांच साल […]

।। यरवदा जेल में काटेंगे साढ़े तीन साल की सजा।।
मुंबईः बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने गुरुवार को टाडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वर्ष 1993 के सीरियल धमाकों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी दोषसिद्धि को हाल में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था. संजू बाबा को इस मामले में पांच साल की सजा हुई है, जिसमें डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं. साढ़े तीन साल की शेष सजा यरवदा जेल में काटेंगे. सुनवाई के दौरान संजय दत्त ने सीने में दर्द की शिकायत की और बैठने की अनुमति मांगी, जिसे टाडा कोर्ट ने मंजूर कर लिया. स्पेशल कोर्ट के जज जीए सनप ने संजू को चटाई, शैंपू, मॉस्कीटो रेपेलेंट क्रीम, कुर्ता-पायजामा व पंखा ले जाने की अनुमति दी. सिगरेट ले जाने की अनुमति कोर्ट ने नहीं दी. एक महीने तक संजू बाबा अपने घर का खाना खा सकेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च के अपने फैसले में अवैध हथियार रखने के लिए संजू (53) को पांच साल कैद की सजा सुनायी थी. शीर्ष अदालत ने 14 मई को उन्हें समर्पण के लिए और वक्त देने से मना कर दिया. इससे पहले कोर्ट ने 10 मई को संजय दत्त की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी दोषसिद्धि तथा पांच साल कैद की सजा के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था.

इसके बाद संजय ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला किया.अपनी पत्नी मान्यता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ संजय दत्त अदालत पहुंचे. उन्होंने अपने माथे पर लाल रंग का तिलक लगा रखा था.दत्त के अदालत पहुंचते ही उनके समर्पण की औपचारिकताएं शुरु हो गईं. अदालत ने दत्त की पहचान के लिए प्रक्रिया शुरु की. उनकी दोषसिद्धि को हाल में उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था.सफेद कुर्ता और जीन्स पहने दत्त ने बांद्रा के पाली हिल स्थित इंपीरियल हाइट्स इमारत के बाहर अपनी कार में बैठने से पहले हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया.दत्त का वाहन जैसे ही अदालत के नजदीक पहुंचा, प्रेस फोटोग्राफरों सहित लोगों ने इसे घेर लिया.

Undefined
संजय दत्त ने किया सरेंडर,काटेंगे साढे तीन साल की सजा 4



पहले भट्ट कार से बाहर निकले और हाथ जोड़कर मीडियाकर्मियों से हट जाने का आग्रह किया, ताकि संजय दत्त अदालत पहुंच सकें.दत्त के अनेक प्रशंसक अदालत के बाहर बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने संजय दत्त को मिली जान से मारने की धमकी के मद्देनजर अदालत परिसर तथा अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे.

संजय दत्त सरेंडर करने जेल जा रहे थे तभी अचानक मुरादाबाद की कचहरी में अफरा – तफरी मच गयी . संजय के एक फैन ने आत्मदाह का एलान कर दिया. इस प्रसंशक का नाम जमाल है. पुलिस ने जमाल को गिरफ्तार कर लिया है. जमाल पुरानी आबादी में रहता है जोखुदको संजय का सबसे बड़ा फैन बताता है.


अभिनेता ने टाडा अदालत से पूर्व में कहा था कि उन्हें कट्टरपंथी समूहों से जान का खतरा है, वहीं आर्थर रोड केंद्रीय कारागार के अधिकारियों को कुछ दिन पहले मिले अनाम पत्र में कहा गया है कि यदि दत्त को वहां रखा जाता है तो उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा.

उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च के अपने फैसले में अवैध हथियार रखने के लिए 53 वर्षीय संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. शीर्ष अदालत ने 14 मई को उन्हें समर्पण के लिए और वक्त देने से इनकार कर दिया था. न्यायालय ने 10 मई को संजय दत्त की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने अपनी दोषसिद्धि तथा पांच साल कैद की सजा के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था.

Undefined
संजय दत्त ने किया सरेंडर,काटेंगे साढे तीन साल की सजा 5

अदालत ने आत्मसमर्पण की जरुरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संजय दत्त को हिरासत में ले लिया. उन्हें अब जेल ले जाया जाएगा.इससे पहले संजय दत्त दो बजकर 50 मिनट पर अदालत पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता एवं दोस्त महेश भट्ट के अलावा बहन एवं सांसद प्रिया, बहनोई ओवेन रोनकोन भी थे. संजय दत्त निराश और विचलित जान पड़ रहे थे. तब वह बेहद परेशान थे और उनकी आंखे डबडबायी सी लग रही थीं जब उनके वकील रिजवान मर्चेंट ने अदालत से कहा कि बाहर संजय दत्त को लोगों ने घेर लिया था.

अदालत में प्रवेश करने के बाद उन्होंने न्यायाधीश जी ए सनाप का झुककर अभिवादन किया. सनाप ने उनसे उनका नाम पूछा, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘‘संजय सुनील दत्त’’. जब न्यायाधीश ने उनसे पूछा कि आप कितने दिन जेल में रहे, तब उन्होंने कहा, ‘‘ जेल में 551 दिन रहा , श्रीमान.’’ न्यायाधीश ने तब उन्हें पिछली पंक्ति में बैठ जाने को कहा. मान्यता उनके बगल में बैठ गयी और उनका हाथ पकड़ लिया. प्रिया और ओवन भी उनके साथ बेंच पर बैठ गए.

Undefined
संजय दत्त ने किया सरेंडर,काटेंगे साढे तीन साल की सजा 6

संजय दत्त के वकील ने अदालत से अपने मुवक्किल के लिए पंखा, दवाएं, एक पतला गद्दा, घर का बना खाना और इलेक्ट्रोनिक सिगरेट जैसी कुछ सुविधाओं की अनुमति देने की मांग की. रिजवान ने कहा कि संजय दत्त लगातार ध्रूमपान करने वाले व्यक्ति हैं और वह इस लत से छुटकारे के लिए इलेक्ट्रोनिक सिगरेट का सेवन करना चाहते हैं.वकील ने न्यायाधीश से यह भी अपील की कि संजय दत्त के परिवार के सदस्यों को जेल में उनसे लगातार मिलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जेल में अभिनेता से कठोर काम नहीं कराया जाए. न्यायाधीश ने संजय दत्त से कहा कि वह इलेक्ट्रोनिक सिगरेट को छोड़कर उनके सारे अनुरोध को मान रहे हैं. उन्होंने उन्हें ध्रूमपान छोड़ देने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें