आसनसोल: चिटफंड कंपनी एमपीएस की दो योजनाओं में दो लाख रुपये निवेश करने के बाद इस राशि की निकासी में विफल रहने के बाद स्थानीय एनएस रोड निवासी 73 वर्षीय रंजीत सरकार ने सोमवार को कालीपहाड़ी के निकट रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. आसनसोल जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि सभी संभावनाओं को केंद्र में रख कर मामले की जांच की जा रही है. परिजनों का कहना है कि वह कंपनी में जमा राशि नहीं मिलने की वजह से काफी तनाव में थे.
मृतका की पुत्री मधुश्री सरकार ने बताया कि उनके पिता रंजीत सरकार ने रवींद्र नगर स्थित एमपीएस कंपनी में दो लाख रुपये दो स्कीमों के तहत तीन वर्ष पहले एजेंट वरुण राय के माध्यम से जमा कराये थे. वर्ष 2016 को मेच्युरिटी तिथि थी. आसनसोल दक्षिण थाना के निकट उनकी ऑप्टिकल दुकान है. सारधा कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं के रुपये नहीं लौटाये जाने व वित्तीय गड़बड़ी सामने आने के बाद 15 अप्रैल के बाद से वे अपनी जमा राशि को लेकर चिंतित हो गये थे. उन्होंने कई बार एजेंट श्री राय से मूल राशि लौटाने की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि कंपनी के नियमानुसार मेच्युरिटी डेट समाप्त हुए बिना उन्हें राशि नहीं लौटायी जा सकती.
लेकिन वे जरुरत के मुताबिक ऋण ले सकते है. ऋण लेने से उनके पिता ने स्पष्ट इनकार कर दिया और राशि की वापसी पर जोर देना शुरू किया. रविवार की दोपहर अपने चिकित्सक मित्र डॉ सुप्रिय मजूमदार के पास जाने की बात कह कर वे घर से निकल गये. कुछ देर बाद उनकी मां ने डॉ मजूमदार से पिता के संबंध में पूछने पर जवाब मिला कि उनके यहां वे यहां नहीं आये थे. इसके बाद पिता की खोजबीन शुरू की. कोई जानकारी नहीं मिलने पर आसनसोल दक्षिण थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
इधर दोपहर को काली पहाड़ी रेलवे लाइन से एक वृद्ध का शव बरामद होने की जानकारी पाकर घटनास्थल पर जीआरपी कर्मी पहुंचे. जीआरपी ने शव अपने कब्जे में किया. कालीपहाड़ी रेलवे लाइन से उक्त शव मिलने की सूचना पाकर मधुश्री जीआरपी पहुंची. वहां उसने शव की शिनाख्त की. जीआरपी ने सोमवार को शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. परिवार में उनकी पत्नी और इकलौती बेटी ही है. उनके निधन के बाद परिवार में शोक का माहौल है.