13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन रथ पर सवार लालू ने बांटा न्योता

पटना सिटी: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने परिवर्तन रथ पर सवार होकर रैली में शामिल होने का न्योता बांटा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सांसद रामकृपाल यादव, बेटा तेज प्रताप यादव समेत अन्य राजद के नेता साथ में थे. महेंद्रू से अशोक राजपथ होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गायघाट पहुंचे और यहां से पहाड़ी होते […]

पटना सिटी: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने परिवर्तन रथ पर सवार होकर रैली में शामिल होने का न्योता बांटा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सांसद रामकृपाल यादव, बेटा तेज प्रताप यादव समेत अन्य राजद के नेता साथ में थे.

महेंद्रू से अशोक राजपथ होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गायघाट पहुंचे और यहां से पहाड़ी होते हुए कुम्हरार होते हुए वापस लौट गये. रास्ते में राजद नेताओं ने उनका स्वागत भी किया. गायघाट में गरीब दस्ता के अध्यक्ष व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी योगेश व सचिव अंजू सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इधर शहीद भगत सिंह चौक से पटना साहिब के राजद नेताओं ने पैदल मार्च किया.

जिसमें पार्षद बलराम चौधरी, राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो. जावेद, धमेंद्र प्रसाद मुन्ना, प्रदेश महासचिव रामानंद श्रीवास्तव, डॉ एकबाल अहमद, रजनीश कुमार राय, उदय यादव, कलीमउद्दीन, अभय गोस्वामी, हिदायत अहमद ,अनिल यादव अभिषेक रिंकु समेत अन्य शामिल थे. इधर बिहार निषाद संघ की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें सहदेव सहनी, कन्हैया सिंह निषाद, कैलाश चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें