मोहनिया (कैमूर) : नगर के चांदनी चौक से महज दो सौ मीटर पूरब स्थित एनएच -30 मोड़ डेंजर जोन बन गया है. हाल में दुर्घटनाओं में सबसे अधिक दुर्घटनाएं एनएच-30 मोड़ पर ही हुई हैं. एनएच-दो व एनएच-30 पर सड़क के किनारे ट्रकों व अन्य वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है.
वाहनों के ड्राइवर यहां गाड़ी खड़ी कर वहां स्थित गैरेजों में काम करवाते हैं या फिर लाइन होटलों में भोजन कर आराम फरमाते है. यहां दुर्घटना होने का मुख्य कारण यह है कि एनएच-दो से लेकर एनएच-30 पर आने-जाने वाले वाहनों को सड़क के किनारे खड़े वाहनों के कारण सामने से आ रही गाड़ियां दिखाई नहीं देती हैं. इसके कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं, तो पुलिस लाश उठाने या घायलों को अस्पताल पहुंचाने की खानापूर्ति करती है.
लेकिन गलत तरीके से लगे वाहनों को हटाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता. आक्रोशित नगर के लोगों ने एनएच-30 मोड़ से वाहनों को हटाने के लिए कई बार अनुमंडल प्रशासन से लिखित शिकायत की थी. हालांकि प्रशासन ने इसके लिए कभी-कभी वहां से वाहनों को हटाने के लिए प्रशासन प्रयास करता है, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात वाली होती है.
डीएम ने भी प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरजीएफ कक्ष में पिछले दिनों हुई प्रशासन व पब्लिक की बैठक में लोगों की शिकायत पर यह साफ तौर पर कहा था कि चांदनी चौक पर अतिक्रमण नहीं रहेगा और एनएच-30 मोड़ के पास वाहन लगानेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा.
पर, डीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. इस संबंध में एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ने कहा कि उक्त स्थल से जहां-तहां खड़े वाहनों को हटाने के लिए प्रशासन कार्रवाई करेगा.