पथरगामा : प्रखंड के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियारडीह में वस्त्र वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है. सियारडीह के जावेद अंसारी ने यह कह कर वस्त्र वितरण का विरोध किया है कि वह विद्यालय के प्रबंधन समिति अध्यक्ष हैं. वस्त्र वितरण में अध्यक्ष को दरकिनार कर घटिया तथा कम दाम के वस्त्र का वितरण बच्चों के बीच किया गया है.
श्री अंसारी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मो वशीर अहमद के निधन के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव राजेंद्र रजक ने तीन माह पूर्व सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के रुक जाने की स्थिति में जावेद अंसारी को प्रबंध समिति के रूप में मनोनीत किया. श्री अंसारी ने बताया कि इसका प्रमाण विद्यालय के रजिस्टर में दर्ज है जहाँ प्रबंधन समिति सदस्यों की उपस्थिति में बतौर अध्यक्ष के रूप में उनका हस्ताक्षर कराया गया.
2 माह पूर्व बैंक ऑफ इंडिया के पथरगामा शाखा में जावेद अंसारी व विद्यालय के सचिव राजेंद्र रजक के नाम से समिति का खाता खोला गया है जिसका खाता सं-59181011000 है. उन्होंने निम्न स्तर के वस्त्र का विरोध किया तो सचिव ने नये सिरे से प्रबंधन समिति के चुनाव किए जाने की बात कही.
इधर जावेद अंसारी द्वारा दिये गये बीइइओ को आवेदन में अभिभावक सत्यवान हाजरा, बाबू अली, नसीमा, मु नाजीर अंसारी, मिथुन मांझी, मु लतीम अंसारी, अब्दुल गफार, रेजा रहमान, सुमित्र देवी, अरुण पासवान सहित अन्य अभिभावकों ने वस्त्र वितरण के उपर नाराजगी व्यक्त की है. विदित हो कि 28.04.13 को विद्यालय में पोशाक वितरण किया जाना था,वस्त्र निम्न क्वालटी के होने के कारण जमकर विरोध किये जाने के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.