‘द ग्रेट गेट्सबाई’ स्टार लियोनार्डो डीकैप्रियो की दोस्ती इसी फिल्म के सह कलाकार टोबी मैग्युरे के साथ इतनी गहरी हो गई है कि उनका कहना है वह अपने हर प्रोजेक्ट को चुनने से पहले मैग्युरे से बातचीत जरुर करते हैं.
डिजिटल स्पाई की खबर में कहा गया है कि 38 वर्षीय डीकैप्रियो के मुताबिक, वह और मैग्युरे लंबे समय तक साथ साथ काम करना चाहते हैं.
‘द ग्रेट गेट्सबाई’ में डीकैप्रियो और मैग्युरे ने दो दोस्तों की भूमिका निभाई है जिनके नाम क्रमश: जे गेट्सबाई और निक कैरावे हैं.
डीकैप्रियो ने तो अपने मित्र के लिए ऑडिशन की भी व्यवस्था की जिसे बाद उन्हें फिल्म में भूमिका मिली. और अब वह मैग्युरे की तारीफ करते नहीं थकते.