गर्भवती रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान परिधान का चुनाव करने में उन्हें दिक्कत आती है. यह रियलिटी टीवी स्टार जुलाई में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय कारदाशियां ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान वे कुछ भी पहनती हैं तो उसमें वे अच्छी नहीं दिखतीं और प्राय: वे अपनी शरीर को छुपाने की भी कोशिश करती हैं.
यह बच्चा कारदाशियां और उनके रैपर प्रेमी कान्ये वेस्ट की संतान है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे छुपाने की भी कोशिश करती हूं लेकिन अब इस अवस्था में मुझ पर कुछ भी अच्छा नहीं लगता इसलिए इस अवस्था में परिधान का चुनाव करने में मुङो मुश्किल आती है.’’