गोमिया: बोकारो एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन रूद्र टू के दौरान बोकारो जिला पुलिस व सीआरपीएफ 26 बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर महुआटांड़ थाना क्षेत्र के लालगढ़ चोरपनिया से रविवार को नक्सली केनी राम मांझी को गिरफ्तार किया है.
उसकी निशानदेही पर लुगू पहाड़ी क्षेत्र के सुनसान जगह से एक अर्धनिर्मित केन बम, एक खाली स्टील का कंटेनर, करेंट नापने का मल्टी मीटर, वरदी और उसके घर से मैगजीन पाउच एक पीस, इंसास राइफल का सिलिंग दो पीस, पिट्ठ तीन पीस व एक बैग में दवा आदि बरामद किया गया. केनी राम मांझी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि नक्सलियों से उसका पुराना संबंध है. वह नक्सलियों की सहायता करता था व सामग्री भी रखा करता था.
बेरमो डीएसपी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि केनीराम मांझी का संबंध क्षेत्र के कुख्यात नक्सलियों से रहा है. इस संबंध में महुआटांड़ थाना में एक्सप्लोसिव डीएलसी एक्ट व यूटीयू एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. छापेमारी दल में गोमिया थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत, महुआटांड़ थाना प्रभारी मणीलाल राणा, सीआरपीएफ 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट पतरस पूर्ती सहित जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.