13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास नहीं आ रही चिट फंड घोटाले पर बनी फिल्म

कोलकाता : एक ओर सारधा घोटाला सुर्खियों में छाया हुआ है, दूसरी ओर इस शुक्रवार को रिलिज हुई चिट फंड घोटाले पर आधारित निर्देशक पार्थसारथी जोरदार की नयी फिल्म ‘कागोजेर नौका’ का दर्शकों ने बड़े ठंडे अंदाज में स्वागत किया है. पहले दिन राज्य भर के सिनेमा घरों में मात्र 40 प्रतिशत दर्शक ही इस […]

कोलकाता : एक ओर सारधा घोटाला सुर्खियों में छाया हुआ है, दूसरी ओर इस शुक्रवार को रिलिज हुई चिट फंड घोटाले पर आधारित निर्देशक पार्थसारथी जोरदार की नयी फिल्म ‘कागोजेर नौका’ का दर्शकों ने बड़े ठंडे अंदाज में स्वागत किया है. पहले दिन राज्य भर के सिनेमा घरों में मात्र 40 प्रतिशत दर्शक ही इस फिल्म को देखने पहुंचे.

फिल्म के निर्माता को भरोसा था कि सारधा घोटाले के प्रकाश में आने व मीडिया में इस विषय के छाये रहने के कारण उनकी फिल्म को तगड़ा रिस्पांस मिलेगा. लेकिन रिलिज के पहले दो दिन यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं हो पायी. बेहला स्थित अजंता सिनेमा हॉल के एक कर्मचारी ने बताया कि हमारे यहां फिल्म का केवल एक शो दिखाया जा रहा है. शुक्रवार को इस फिल्म को देखने मात्र 15 प्रतिशत दर्शक पहुंचे थे, जो औसत से बेहद कम है.

महानगर के दर्पना हॉल के एक कर्मचारी के अनुसार फिल्म औसत कारोबार कर रही है. हालांकि जिन-जिन सिनेमा घरों में कागोजेर नौका दिखायी जा रही है, उनमें से अधिकतर के मालिक दर्शकों की संख्या के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.

दूसरी ओर फिल्म के निर्माता को अब भी उम्मीद है कि अपने अनूठे विषय के कारण अगले सप्ताह से उनकी फिल्म अच्छा कारोबार करेगी. कागोजेर नौका के वितरक जय मां तारा फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया औसत है. फिल्म को प्रदर्शित हुए अभी मात्र तीन दिन हुए हैं, ऐसे में कारोबार के बारे में कुछ कहने का यह सही समय नहीं है. अत्यधिक गरमी पड़ने के कारण लोग कम संख्या में सिनेमा घरों का रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही इस प्रकार की फिल्मों को जबानी प्रचार की सख्त जरूरत पड़ती है, जिसमें वक्त लगता है.

फिल्म को देखनेवालों ने इसकी तारीफ ही की है. हमें अगले सप्ताह से फिल्म के अच्छा व्यवसाय करने की उम्मीद है. कागोजेर नौका में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने एक चिट फंड कंपनी के मुखिया सुजय सेन शर्मा का किरदार निभाया है. निर्देशक पार्थसारथी जोरदार ने बताया कि सुजय सेन शर्मा पहले एक स्वतंत्रता सेनानी होता है, जो बाद में एक चिट फंड कंपनी खोलता है. वहीं दूसरे स्वतंत्रता सेनानी रमन दास का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्टर बनर्जी अंत तक ईमानदार बने रहते हैं. श्री जोरदार ने कहा कि बंगाल में चिट फंड कंपनियां एक अरसे से काम कर रही हैं. हम लोगों ने चिट फंड कंपनी संचियता का घोटाला देखा है.

इस फिल्म में हम लोगों ने विस्तार से यह दिखाने का प्रयास किया है कि एक चिट फंड कंपनी कैसे काम करती है. फिल्म के निर्माता ओलाइव क्रिएशंस को भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी. प्रोडक्शन हॉउस के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी फिल्म कागोजेर नौका मुख्यधारा की फिल्म नहीं है. यह कोई मसाला फिल्म नहीं है. इसके लिए जबानी प्रचार की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें