13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मशाला में बारिश, आईपीएल मैचों को खतरा नहीं

धर्मशाला: धर्मशाला में लगातार बारिश हो रही हो जिसे लेकर आईपीएल के आयोजक भले ही परेशान हों क्योंकि 16 और 18 मई को यहां मैच आयोजित किया जाना है लेकिन मैदान प्रभारी ने भरोसा जताया है कि बारिश रुकने के एक घंटे बाद भी स्टेडियम खेलने के लिये तैयार हो जायेगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ […]

धर्मशाला: धर्मशाला में लगातार बारिश हो रही हो जिसे लेकर आईपीएल के आयोजक भले ही परेशान हों क्योंकि 16 और 18 मई को यहां मैच आयोजित किया जाना है लेकिन मैदान प्रभारी ने भरोसा जताया है कि बारिश रुकने के एक घंटे बाद भी स्टेडियम खेलने के लिये तैयार हो जायेगा.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के स्टेडियम के प्रभारी ने हालांकि कहा कि मैदान पूरी तरह ढका हुआ है और अगर बारिश मैच तक भी जारी रहती है तो मैदानकर्मी बारिश के रुकने के एक घंटे के अंदर मैच शुरु करा सकते हैं.मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मौसम मंगलवार के बाद सुधर जायेगा और 16 मई (गुरुवार) और 18 मई (शनिवार) को धूप निकलने की संभावना है.

स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू मैदान है, जो गुरुवार को रात आठ बजे दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी जबकि शनिवार को उसका सामना शाम चार बजे मुंबई इंडियंस से होगा. यह पहली बार है जब मुंबई इंडियंस की टीम धर्मशाला आयेगी और उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें